माता के दरबार में भोग लगाकर श्री श्याम मित्र मंडल भरथना के द्वारा बांटा गया सभी भक्तों में प्रसाद

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
भरथना कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज में राजाराम पोरवाल पीतल वालों के हाता में श्री नवदुर्गा पूजा समिति रजिस्टर्ड भरथना के द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित 27 वां श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान चौथे दिन श्री श्याम मित्र मंडल भरथना के द्वारा मां की पूजा अर्चना कर आए हुए सभी भक्तों में प्रसाद भोग बांटा गया।
इस खास मौके पर अतुल पोरवाल, विनोद यादव, सुनील शारदा, राजीव पोरवाल, अभिनव दीक्षित, अंशु वर्मा, साहिल वर्मा, रोहित भंसाली, राजेश चौहान, गोविंद शारदा, अनुराग पोरवाल छुन्ना,विशाल चौबे इन सभी श्री श्याम मित्र मंडल भरथना के द्वारा आज का भोग मैया को लगा कर प्रसाद बांटा गया ।
मैया का भोग प्रसाद व पूजा अर्चना आचार्य अमित मिश्रा राहुल दीक्षित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से की गई।
इस कार्यक्रम में समिति संरक्षक रूप किशोर गुप्ता रुपे, अध्यक्ष श्याम जी पोरवाल नेक्से, महामंत्री भरत पोरवाल, कोषाध्यक्ष देवेंद्र पोरवाल, उपकोषाध्यक्ष राम वर्मा, सोनू गुप्ता,लोली पोरवाल, श्री कृष्ण पोरवाल, सोनू सविता, मोनू शुक्ला, विपिन पोरवाल, राजू चौहान, चेतन पोरवाल, राजू सांईं, दीपू अवस्थी, प्रशांत अवस्थी, सनी पोरवाल,गौरव सविता, अमित पोरवाल सहित तमाम श्रद्धालूगढ़ उपस्थित रहे।