उत्तर प्रदेशलखनऊ

विकासखंड अजीतमल में अमृत कलश यात्रा निकाली

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
10 अक्टूबर 2023

#औरैया।

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान मे अजीतमल में अमृत कलश यात्रा जनपद औरैया के विकासखंड अजीतमल में निकाली गई। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने किया। इस अवसर पर बताया देश के लिए जान निछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ज्ञातअज्ञात वीरों को नमन करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव को मनाया जा रहा है। ग्राम पंचायत से एकत्रित किए हुए अमृत कलशों को विकासखंड स्तर पर एकत्रित कर जनपद स्तर पर पहुंचाया जाएगा। इस कड़ी में विकासखंड अधिकारी अतुल यादव ने बताया यह श्रृंखला गांव स्तर से लेकर जिले स्तर तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसमें सभी ग्राम पंचायत स्तर तक के लोगों की सहभागिता रही है। देश की आजादी में हर समाज केव्यक्तियों का सहयोग रहा है, उन्हें नमन किया जाता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आशाराम, आदर्श कुमार, शाहनूर हसन, राम प्रकाश, शिवकुमार, जितेंद्र, देवेंद्र, शिवेंद्र, प्रीति, पंकज व गीता सहित तमाम लोग शामिल रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button