लायंस क्लब राधे राधे भरथना द्वारा महिलाओं का किया गया निशुल्क इलाज एवं जांच

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
भरथना लायंस क्लब राधे राधे भरथना के सौजन्य से आजाद रोड स्थित आर्य श्याम बालिका इंटर कॉलेज में जिले के अनुभवी डॉक्टरों की देखरेख में महिलाओं का निःशुल्क इलाज किया गया। इस कैंप में नगर व क्षेत्र की एक सैकड़ा महिलाओं ने डॉक्टर से परामर्श कर जांच भी करवायी।

लायन्स क्लब राधे राधे भरथना द्वारा समाज में अपना निस्वार्थ भाव से योगदान देने वाले डॉक्टरों का पटका डालकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही मीडिया के साथियों को भी सम्मानित किया गया।
इस खास मौके पर डॉ अमित दीक्षित, डॉ रमाकांत रावत, लायन श्री भगवान पोरवाल, प्रदीप चंद्र पांडे, रविंद्र मिश्रा, चंद्र कुमार शुक्ला, सुबोध दीक्षित, अध्यक्ष नवीन पोरवाल विक्की, कोषाध्यक्ष कुलदीप त्रिपाठी, उपाध्यक्ष भानु प्रताप वर्मा, सुनील चौधरी, सुशांत उपाध्याय, निशांत पोरवाल, श्याम जी पोरवाल नेक्से, संजय पोरवाल, अनिल पोरवाल,
इस कार्यक्रम की संयोजक लायन जूली वर्मा, मोहनी पोरवाल, एवं समस्त लायन लेडीज मेंबर्स