दहेज हत्या में वांछित अपराधियों में पुलिस को मिली पहली सफलता

आर. के. गेस्टहाउस के पास से गिरफ्तार किया गया हत्यारोपी सुमित तिवारी
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
15 सितम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, शिवली कस्बा में विगत दिवस हुई नव विवाहिता की हत्या के संदर्भ में दर्ज कराए गए मुकदमा में आज पुलिस को सफलता हासिल हुई और दहेज हत्या में वांछित अपराधियों में पहले अपराधी के रूप में मृतका के पति सुमित उर्फ रजत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया |
बताते चलें कि 12 सितम्बर को अपने रिश्तेदार के घर रह रही ज्योति संदिग्ध परिस्थितियों में छत में लगे पंखे के कुंडे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली थी | मृतका के परिजनों द्वारा तीन लाख रुपयों की अतिरिक्त मांग पूरी न कर पाने के कारण ज्योति की हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप ससुरालियों पर लगाया गया था | मृतका के भाई द्वारा इस घटना के संदर्भ में छै लोगों को आरोपी बनाते हुए शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें वांछित पहला अपराधी शिवली चौबेपुर मार्ग पर स्थित आर. के. गेस्टहाउस के पास से उप निरीक्षक कृपाल सिंह, उप निरीक्षक अभिषेक यादव तथा आरक्षी अनुज कुमार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया | आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त सुमित उर्फ रजत तिवारी को जेल भेज दिया गया है |