पूर्व प्रत्याशी पूनम शुक्ला ने रौतापुर गांव में केक काटकर जन्मदिन मनाया

जन्मदिन के शुभ अवसर पर गांव रौतापुर संजय निवास में महिलाओं और बुजुर्गों को साडी वितरण किया
ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी


उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के गांव रौतापुर में आज भगवंतनगर की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती पूनम शुक्ला पत्नी विधायक आशुतोष शुक्ला के जन्मदिन के शुभ अवसर पर श्रीमती पूनम शुक्ला के सुपुत्र युवा भाजपा नेता परिमल आशुतोष शुक्ला के साथ बीघापुर विकासखंड की ग्राम रौतापुर में पहुंचकर संजय पांडे के निवास में अपनो के साथ केक काटकर माता जी का जन्मदिन मनाया गया वहा पर सभी देवतुल्य महिलाओं को साड़ी वितरित की गई और युवा भाजपा नेता परिमल आशुतोष शुक्ला ने सभी माताओं-बहनों का आशीर्वाद लिया साड़ी वितरण के आयोजित कार्यक्रम में राजा प्रधान मवैया आनंद तिवारी गंगा कृष्णा मिश्रा सोनी शुक्ला पदम नारायण पांडे संजय पांडे पूनम पांडे राजीव पांडे अंबुज सिंह सोनू पंडित राजेश तिवारी फसल चिकित्सक राजू सिंह गनेशी खेड़ा लाला पंडित राजू पांडे सहित सैकड़ो की तादाद में पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रही






