मिशन शक्ति के तहत आपरेशन डिकॉय अभियान

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
27 अगस्त 2023
#औरैया।
आज रविवार 27 अगस्त को पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के निर्देशानुसार जनपद मे महिला बीट के माध्यम से संचालित किये जाने वाले अभियान के अन्तर्गत कम्युनिटी पुलिसिगं एवं महिला सशक्तिकरण के लिए “शक्ति दीदी” के माध्यम से आउटरीच प्रोग्राम में जनपद के समस्त थानो की महिला बीट अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा दिनांक 21 अगस्त 23 से अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत गठित टीमों द्वारा यौन अपराध से सम्वन्धित पीङिताओ से मिलकर उनकी आवश्यक काउन्सलिग की गयी तथा सादे कपङो मे रहकर डेकोय ऑपरेशन के तहत महिलाओ एवं छात्राओ के साथ छेङखानी करने वाले अभियुक्तो को चिन्हित कर चेतावनी /काउन्सलिंग की गयी एवं निराधोत्मक कार्यवाही की गयी एवं गांव गांव जाकर जन चौपाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा योजनाओ एवं आवश्यक हेल्पलाइन नम्बरो 1090/112/1076/1930/108/102 आदि की जानकारी देकर तथा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया गया तथा अपील की गई।