उत्तर प्रदेशलखनऊ

किसान भवन गनेशी खेड़ा में किसान पाठशाला का हुआ आयोजन

फसल चिकित्सक उद्यान पति बृजेंद्र प्रताप सिंह राजू की अध्यक्षता में आम की पौध का हुआ रोपण

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के गनेशी खेड़ा में किसान भवन में आज किसान पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें किसानो की सम्पूर्ण समस्याओं का समाधान हुआ व वृहद वृक्षारोपण अभियान 2023 के अन्तर्गत उद्यान विभाग उन्नाव के सौजन्य से भारतीय स्टेट बैंक ऊंचगांव के शाखा प्रबन्धक रवि कुमार के साथ उद्यान माडल गांव गनेशीखेड़ा में वृजेन्द्र प्रताप सिंह (राजू) फसल चिकित्सक (उद्यानपति) की अध्यक्षता में आम की पौध का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में किसानो की गरिमामयी उपस्थित रही।
राजेश तिवारी कार्यक्रम प्रमुख, रवीन्द्र त्रिपाठी कार्यक्रम संयोजक, गोपाल महराज, उदय वीर सिंह , शैलेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, देवराज, विकास सिंह, प्रकाश सिंह, राजकरन सिंह, बजरंगी, हर्ष प्रताप सिंह , दिलीप कुमार आदि किसान मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button