आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा आज निकालेगी विशाल तिरंगा कार यात्रा, तैयारियां पूरी

जिसमे 2100 कारो के साथ 11 हजार लोग होंगे
इटावा से चलकर औरैया होते हुए सिकंदरा में होगा यात्रा में समापन
जिले के लोग अजीतमल टोल प्लाजा व मंडी समिति से होंगे शामिल
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
12 अगस्त 2023
#औरैया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व इटावा सांसद डॉक्टर राम शंकर कठेरिया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा आज यानी रविवार को विशाल तिरंगा कार निकालेगी जिसकी तैयारिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि विशाल तिरंगा कार यात्रा में 2100 कारो के साथ 11 हजार लोग शामिल होंगे। यात्रा इटावा के नुमाइश मैदान से चलकर भरथना विधानसभा होते हुए औरैया विधानसभा के अजीतमल स्थित टोल प्लाजा होते हुए औरैया मंडी से जाते हुए सिकंदरा में यात्रा में समापन समापन होगा।
जिले के लोग अपने अपने वाहनों में तिरंगा ,पार्टी का झंडा लगाकर अजीतमल टोल प्लाजा व मंडी समिति से शामिल होंगे । सिकंदरा में समापन होगा। जिसमे देश भक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे व कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था की गयी है। 15 अगस्त के बाद मेरी माटी मेरा देश,मेरा गांव कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम के 1 घर से मिट्टी का एक कलश जायेगा और इसी तरह जिले के हर विधानसभा से कलस एकत्रित होकर मंडल में जायेंगे और मंडल से प्रदेश में और सभी प्रदेशों से एकत्रित हुए कलश देश कि राजधानी दिल्ली के लिए जायेंगे। उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष का अविस्वास प्रस्ताव हवा में उड़ गया दरअसल विपक्ष में आपस में ही कोई विश्वास नहीं है और उनमे आपस में अविश्वास हो गया है। उन्होंने कहा कि 2024 में विपक्ष कहीं भी किसी भी भूमिका में नहीं दिख रहा है और 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार बनेगी। मालूम हो कि इटावा सांसद ने तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में शुक्रवार को इटावा, औरैया, दिबियापुर में भाजपा पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओ के साथ तैयारी बैठक भी की थी और सभी को जिम्मेदारी भी सौंपी थी।