उत्तर प्रदेशलखनऊ

कस्बा कंचौसी का गौरव,नितिन गुप्ता का हुआ लेखपाल पद पर चयन।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम।

कंचौसी/औरैया
कहते है कि मेहनत लगन और निरंतर प्रयास कभी खाली नहीं जाता।इसी मेहनत और लगन के रूप में प्रयत्नशील रहते हुए कस्बा कंचौसी नहर बाजार निवासी डा. सुभाष गुप्ता के पुत्र नितिन गुप्ता ने एक अनूठा उदाहरण पेश किया है।उप्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से लेखपाल के पद पर चयन होने से पूरे कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई।नितिन गुप्ता ने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा मानस इंटर कॉलेज कंचौसी बाजार से पास की ओर कानपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया।इसके पश्चात उन्होंने एल. एल. बी .परीक्षा पास करके इलाहाबाद हाईकोर्ट में उच्च श्रेणी के वकीलों के साथ रहकर प्रैक्टिस भी की।बचपन से ही नितिन को शिक्षा के प्रति बहुत लगाव रहा।अपने गुरुजनों,माता पिता और बड़ों का सम्मान करना उनका अनूठा ही स्वभाव रहा।इन्ही आचरणों के कारण पूरे कस्बा कंचौसी और उनके परिजनों में खुशी की लहर है।नववर्ष 2024 नितिन के परिजनों के लिए कितनी खुशियां लेकर आया है इसकी कल्पना उनका परिजन खुशियां मनाकर की व्यक्त कर सकता है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button