स्काउटिंग जनक पंडित श्रीराम बाजपेई की मनाई जयंती

जयंती का आयोजन सेंट फ्रांसिस एकेडमी में संपन्न हुआ
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
12 अगस्त 2023
#औरैया।
भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला औरैया की जिला अध्यक्षा/जिलाधिकारी औरैया नेहा प्रकाश एवं अपर जिलाधिकारी/जिला मुख्यायुक्त एमपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव के निर्देशन में जिला संस्था औरैया के तत्वाधान में भारतीय स्काउटिंग के जनक पंडित श्रीराम वाजपेयी जयंती का आयोजन सेंट फ्रांसिस एकेडमी आनेपुर औरैया में किया गया।
सेंट फ्रांसिस एकेडमी औरैया में इस अवसर पर सीबीएसई जिला स्काउट आईटी कोऑर्डिनेटर गौरव कुमार पोरवाल, विद्यालय प्रधानाचार्य फादर एंटनी चाको विद्यालय स्काउट कोऑर्डिनेटर दिवाकर सिंह चौहान, राजीव सक्सेना द्वारा पंडित श्रीराम वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक फादर राजू द्वारा हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली का आयोजन किया विद्यालय परिवार के छात्र छात्राओं द्वारा ”मेरी माटी मेरा देश” हर घर तिरंगा अमृत महोत्सव समापन समारोह कार्यक्रम में बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया।