उत्तर प्रदेशलखनऊ

एडीओ पंचायत को सम्मानित कर किया विदा

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
GT 70021

सिकंदरपुर, बलिया। पंदह ब्लॉक के डवाकरा हॉल में शनिवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पिछले करीब दो साल से ब्लॉक पर बतौर एडीओ पंचायत सेवा दे रहे प्रेमनाथ राम के सेवानिवृत होने पर विदाई दी गई। ब्लॉक प्रमुख राघवेंद्र कुमार यदुवंशी और बीडीओ दीपक सिंह ने प्रेमनाथ राम के कार्य प्राणली की तारीफ करते हुए कहा कि अपने सद्व्यवहार और सौम्य व्यक्तित्व के लिए जाने जाने वाले प्रेमनाथ राम की कमी सदैव खलेगी। कार्यालयीय कार्य से लगायत क्षेत्रीय कार्यों को बड़ी ही सहजता से पूरा करने वाले ऐसे अधिकारी से अन्य कर्मचारियों को प्रेरणा लेना चाहिए। नौकरी के दौरान अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने वाले ऐसे अधिकारी विरले ही मिलते हैं। इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर एडीओ सहकारिता सूर्यनाथ यादव, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र यादव, पंचायत सहायक अध्यक्ष कृष्ण सिंह, सुशील कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button