अज्ञात लोडर की टक्कर से दो लोग घायल

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के अमरपुर नर्सरी के पास कंचौसी दिबियापुर कैनाल रोड पर तेज रफ्तार लोडर चालक ने पेड़ काट रहे दो लोगो को टक्कर मार दी। जिससे दोनो लोग घायल हो गए। स्वजनों ने घायलों को पचास सैया अस्पताल दिबियापुर में भर्ती करवाया जहा घायलों का इलाज जारी है। रामकुमार एवम प्रेम सिंह कंचौसी नर्सरी में पौधो की देखरेख के लिए संविदा पर नर्सरी में तैनात है। बीती रात्रि में हुई तेज हवा और बारिश से पेड़ गिर गया था, जिससे कंचौसी दिबियापुर कैनाल रोड पर गिरे पेड़ को काटकर सड़क से हटा रहे थे, तभी दिबियापुर से कंचौसी की ओर आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी, जिससे दोनो घायल हो गए। लोडर चालक लोडर लेकर मौके से फरार हो गया। सड़क से निकल रहे राहगीरों ने इसकी सूचना स्वजनों को दी, मौके पर पहुंचे स्वजन घायलो को दिबियापुर ले गए।