वीडियो के माध्यम से स्मार्ट क्लास का फीता काट कर शुभारंभ

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र
अमरौधा ब्लाक के न्यायपंचायत करियापुर के कंपोजिट विद्यालय हरचरनपुरवा और उच्च प्राथमिक विद्यालय विल्हापुर में शासन के उच्च प्राथमिकता में निपुण भारत अभियान को सफल बनाने के लिए स्मार्ट क्लास प्रारम्भ किया गया
बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर ब्लॉक अमरौधा उच्च प्राथमिक विद्यालय विल्हापुर और कंपोजिट विद्यालय हरचरनपुरवा में खंड शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द भूषण द्वारा फीता काट कर स्मार्ट क्लास का उदघाटन किया खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चो और शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि आज आईसीटी के माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया को आसान किया जा रहा है हम स्मार्ट क्लास के माध्यम से दीक्षा ऐप, रीड अलोंग ऐप, का प्रयोग आसनी से कर सकते है तथा यू ट्यूब के माध्यम से शैक्षिक वीडियो की समझ को आसानी से विकसित कर सकते है।
समस्त शिक्षक शिक्षिकाये अपने कर्तव्यों का इमानदारी से निर्वहन करे तथा अपने विद्यालय को जल्द से जल्द निपुण बनाना सुनिश्चित करें।
एआरपी अखिलेश यादव द्वारा बच्चों और शिक्षको को प्रेरित करते हुए बताया कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से निपुण भारत अभियान टूल किट वीडियो, विज्ञान किट और गणित किट के वीडियो दिखाकर आसानी से समझ विकसित की जा सकती है
स्मार्ट क्लास विकर्षणों को भी कम करती हैं, और छात्र शिक्षण में अधिक ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और अधिक जानकारी बनाए रख सकते हैं।
इस अवसर पर डायट मेटर अंशु सिंह विपिन कुमार शांत तथा शिक्षक मो० तारिक,फरीदा,मानसी दीक्षित,नम्रता सिंह,शोएब इल्याशी, सपना कटियार,सरोज, पूनम अहिरवार तथा जगत सिंह उपस्थित थे।