उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने बैठक कर की पटलवार समीक्षा-दिए निर्देश

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
08 अगस्त 2023

#औरैया।

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने मासिक स्टाफ बैठक के दौरान कार्यों की पटलवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी संबंधित अपने-अपने कार्यों को निर्धारित समयान्तर्गत निस्तारित करना सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर कार्य लंबित न रखे जाये इसके लिए समय-समय पर समीक्षा भी करते रहे। उन्होंने तीन से पांच वर्ष पुराने वादों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी (उप जिलाधिकारी और तहसीलदार व नायब तहसीलदार) निस्तारण प्राथमिकता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पट्टा आवंटन की कार्यवाही को तेजी के साथ संचालित करने के निर्देश दिये और कहा कि पूर्व में आवंटित पट्टा धारकों द्वारा पट्टो का उपयोग नहीं किया जा रहा है तो संबंधित इसकी जांच कर निरस्तरीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने एलआरसी को निर्देश दिये कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी योजना से लाभ लेने में पुनरावृत्ति की जा रही है तो जांच कर आवश्यक कार्यवाही कराये। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से संबंधित कृषकों की हिस्सा कसी प्राप्त कर उनको मुआवजा दिए जाने की कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि सरकारी भूमि का चिह्नाकन कर भूमि बैंक बनाये ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसको उपयोग में लाया जा सके। मजिस्ट्रेट स्तर पर लंबित जांच की कार्यवाही करते हुए जांच आख्या शीघ्र प्रेषित की जाये जिससे अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी लेखपालो द्वारा स्थलीय जांच/ पैमाइश की कार्यवाही कराये और उनसे जांच आख्या अवश्य प्राप्त की जाये जिससे पुनः शिकायत प्राप्त न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि लेखपालों द्वारा जांच आख्या आधी अधूरी प्रेषित की जाये या गलत जांच आख्या प्रेषित की जाये तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही भी की जाये।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार सिंह उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी उप जिलाधिकारी अजीतमल संध्या शर्मा डिप्टी कलेक्टर रेट उसरा बानो, राकेश सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button