उत्तर प्रदेशलखनऊ
दुकान का ताला तोड़कर हजारों का चोरी ,जांच में जुटी पुलिस

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
GT 70021
सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के माल्दह चट्टी पर कपड़े की दुकान का ताला तोड़ कर सोमवार की रात्रि चोरों ने हजारों का सामान पार कर दिया। घटना की जानकारी दुकानदार को होने पर होश उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम वरसडा पोस्ट डिहवा निवासी सद्दाम हुसैन अंसारी पिछले पांच वर्षों से माल्दह चट्टी पर किराए की दुकान में रेडिमेंड कपड़े की दुकान चला रहे थे। सोमवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कार लगभग ₹40000 का कपड़ा उठा ले गए। इसकी सूचना सुबह दुकान मालिक को हुआ तो तत्काल मौके पर पहुंच हक्का बक्का रह गया। दूकानदार ने चोरी की लिखित तहरीर थाने पर दे दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।