उत्तर प्रदेशलखनऊ

जनपद कासगंज की विकास खंड अमांपुर की ग्राम पंचायत रामपुर सिद्धपुर में प्रधान व रोजगार सेवक ने मिलकर किया सरकारी धन का गवन।

ग्लोबल टाइम्स 7
0147
न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो
उमेश कुमार
जनपद कासगंज

कासगंज/अमांपुर ग्रामपंचायत रामपुर सिद्धपुर ब्लाक अमांपुर तहसील सहावर जनपद कासगंज के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है जिसमें ग्रामपंचायत में प्रधान एव रोजगार सेवक ने फर्जी वाउचर डालकर सरकारी धनराशि का गवन किया है।शिकायत कर्ता के पास में पेमेन्ट वाउचर सभी मौजूद है। तथा जिन जगहों के लिये पैसा लिया गया है। उस जगह पर कोई कार्य नहीं किया गया है। जिसका अलग से पत्र संलग्न किया गया है। प्रधान सीमा देवी ने अपनी देवरानी को जयश्री राम समूह का गठन करके केयर टेकर का मानदेय स्वयं निकालती है तथा रोजगार सेवक ने अपनी बहिन का मानदेय पंचायत सहायक के रूप में निकालते है। जबकि पंचायत भवन पर पंचायत सहायक कभी नही बैठती है तथा वह अपने ससुराल में रहती है। रोजगार सेवक ने दो पुलियों के निर्माण के लिये धनराशि निकाल ली लेकिन कार्यस्थल पर कोई कार्य नही कराया और नाले से प्रेमचन्द्र के खेत तक खडजा दिखाया लेकिन खंडजा आज तक नही कराया गया है। ग्रामपंचायत में प्रधान सीमा देवी ने कोई भी सोलर लाईट की मरम्मत नही कराई जबकि लाखों रुपये की धनराशि निकाली जा चुकी है और हैण्डपम्प मरम्मत हेतु लाखों रुपये के बिल वाउचर लगाये गये लेकिन कही भी मरम्मत नही कराई गयी। दिनांक- 10.06.2022 को सम्पूर्ण समाधान दिवस की जांच आख्या लगाई गयी लेकिन कार्य आज तक नहीं कराया गया। एवं 19.05.2023 को सीएम पोर्टल की शिकायत पर 19.05 2023 को ही निस्तारण आख्या लगा दी लेकिन मौके पर कार्य नहीं किया गया है। जिनकी छायाप्रति सलग्न है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र में जिला विकास अधिकारी, जिलापंचायत राज अधिकारी कासगंज व सचिव पंचायती राज विभाग लखनऊ को इस आशय के साथ सौपा हैं कि जाँच वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा शिकायत कर्ता के समक्ष की जावे व प्रधान के सभी वित्तीय अधिकार सील कर कानून कार्यवाही अमल में लायी जाये।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button