धर्म जोड़ता है तोड़ता नहीं निरंकारी महात्मा __ प्रचारक रामकुमार वर्मा

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
संत निरंकारी मिशन कानपुर जोन के प्रचारक महात्मा रामकुमार वर्मा ने कहा कि धर्म जोड़ता है तोड़ता नहीं ।एक को जानो एक को मानो एक हो जाओ परमपिता परमात्मा एक है निराकार की प्राप्ति करके ही भक्ति करने से मानव जीवन सफल होता है l
निरंकारी महात्मा रामकुमार वर्मा के द्वारा भोगनीपुर डाक बंगले में आयोजित निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग समारोह को संबोधित कर रहे थे
उन्होंने कहा कि आत्मा का जब परमात्मा से परिचय हो जाता है तो योनियों से मुक्ति मिल जाती है आत्मा अपने अंश से परमात्मा में विलीन हो जाती है यह तभी संभव है जब हम निस्वार्थ भाव से भक्ति करते हुए आत्मा को परमात्मा से परिचय करा दें निरंकारी मिशन भी परमात्मा के दर्शन कराकर भक्ति करने की सीख दे रहा है ।महात्मा रामकुमार ने कहा कि सेवा सिमरन सत्संग करने से जीवन सफल होता है सेवा वही परवान होती है जो बिना किसी कामना से की जाती है। निरंकारी मिशन के सद्गुरु माता सुदीक्षा जी व बाबा हरदेव सिंह की भी यही अभिलाषा थी कि पूरा जहां सुखी हो यह तभी संभव है जब मानव मानव के अंदर प्रेम हो एक दूसरे का सम्मान आदर हो हर एक के अंदर ही रमे राम वह निराकार के दर्शन जब करते हैं तो प्रेम आ जाता है जब प्रेम वा शिवा भाव आ जाता है तो रूहानियत वा इंसानियत अपने आप आ जाती है इसके लिए हमें झुकाना पड़ता है उन्होंने कहा कि
जब ब्रह्म ज्ञान बैठ जाता है तो नम्रता वह सहनशील आ जाती है सतगुरु माता सुदीक्षा जी भी यही चाहती कि हर एक इंसान सुखी हो सत्संग समारोह में मोहन वर्मा हरबंस सिंह आशा चौरसिया शिवकुमार डॉक्टर इंदरजीत सुखनंदन सुबोध पवन कुमार शिव सिंह डोली बंदना प्रतीक कुमार संतोष गुप्ता , ,बहन बेबी ,गुड्डन , कई ब्रह्म ज्ञानी महात्मा उपस्थित रहे