ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने सुधीर

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
जिला प्रमुख बलिया
कृष्णा शर्मा
GT 7.0015
बलिया।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलिया की बैठक रविवार को गुरुद्वारा रोड में संपन्न हुई, जिसमें सुधीर सिंह को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही उपस्थित सदस्यों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान संगठन की मजबूती के लिए अभियान चलाकर ग्रामीण पत्रकारों को अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जोड़ने पर बल दिया गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत व गतिशील बनाना तथा ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण करना मेरी प्राथमिकता होगी। पत्रकारों के मान सम्मान तथा स्वाभिमान के साथ किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पत्रकारों की समस्याओं को लेकर संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। शीघ्र ही जनपद के अन्य तहसीलों में भ्रमण कर अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर डा. विनय सिंह, कृष्णा मुरारी पांडेय, अनिल केशरी, नवीन गुप्ता, शशि सिंह, कृष्णा शर्मा,कन्हैया तिवारी, सुनील शर्मा, वीरेंद्र सिंह, प्रभाकर सिंह, सीताराम शर्मा,अजय ,गुप्तेश्वर पाठक, सुनील दिवेदी आदि लोग मौजूद रहे। संचालन अनिल सिंह ने किया।