पुलिस की उदारता और मानवता का स्वरूप आया सामने
सड़क किनारे बेहोश पड़े व्यक्ति को अस्पताल भेज बचाई जान

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
10 जनवरी 2023
शिवली कोतवाली देहात, बिगत रात एक व्यक्ति शराब के नशे में सड़क किनारे गड्ढे में अर्धचेतन की अवस्था में पड़ा हुआ था जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस की सक्रियता से उस व्यक्ति की जान बच गयी |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव भोलानिवादा निवासी आशुतोष मिश्र शराब के नशे में अर्धबेहोसी की हालत में मैथा शिवली मार्ग पर सड़क के किनारे पड़ा हुआ था, राहगीरों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उस व्यक्ति को आग जलाकर ताप देकर उसकी बेहोशी को दूर कर सामान्य स्थित में लाकर, मानवता की मिशाल पेश की, इसके बाद उससे घर का पता पूंछकर परिजनों से सम्पर्क कर ले जाने को कहा किंतु घर वालों द्वारा रात को सर्दी की बजह से आने में असमर्थता जाहिर करने पर पुलिस द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाकर उसके जीवन की रक्षा की |
आज सुबह आशुतोष की माता बिट्टन पत्नी सत्य प्रकाश के कोतवाली शिवली आने पर उनके बेटे आशुतोष को सकुशल सौंप दिया गया |