मेरी माटी मेरे देश के तहत स्वयंसेवियों को दिलाई गई पंच-प्रण की शपथ

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
11 अगस्त 2023
#औरैया।
मेरी माटी मेरे देश के अंतर्गत अनंतराम विकासखंड अजीतमल में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान गंगाराम ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी शाहनूर हसन ने कहा भारतवर्ष अगस्त माह स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहा है। सभी देशवासियों को शहीदों की याद में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें, जिससे उनके सम्मान में चार चांद लग जाएं। उनकी पत्नियों को इस अवसर पर सम्मानित किया जाए, रेलिया निकाल कर गोष्टीकर जन जागरूकता अभियान चलाएं। अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान गंगाराम ने कहा कि देश की स्वतंत्रता को बचाए रखने के लिए युवाओं को आगे आना होगा, और अपने पूर्वजों के पद चिन्हों पर चलकर देश की रक्षा करनी होगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत में 75 पौधे लगाए गये, तथा पंच- प्रण की शपथ समाजसेवियों को दिलाई गयी। प्रमुख रूप से शबाना बेगम, आशा देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सदस्य नारायणी देवी सहित तमाम गणमान्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवी ब्लॉक अजीतमल आदर्श कुमार ने किया।