उत्तर प्रदेशलखनऊ

अनियंत्रित व तेज रफ्तार लोडर ने वाइक में मारी जोरदार टक्कर

वाइक सवार तथा महिला हुई घायल

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
31 मई 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत शिवली कल्याणपुर मार्ग पर अनूपपुर गांव के पास एक लोडर चालक ने लापरवाही व तेजी से गाड़ी चलाकर बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक जमीन में गिर गई और उसमें बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई ,वहीं बाइक चला रहे व्यक्ति को भी आंशिक रूप से चोटे आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली लाई जहां उपस्थित चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार देकर गम्भीर स्थित होने के कारण हैलट रेफर कर दिया।
मंगलवार की दोपहर कल्याणपुर शिवली मार्ग पर अनूपपुर असई के पास हिमांशु पुत्र विजय निवासी अनूपपुर पड़ोस की महिला कुसुम पत्नी चंद्र कुमार के साथ किसी काम से शिवली आए थे। वहां से काम निपटा कर गांव जा रहे थे वह गांव के समीप ही पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार लोडर के चालक ने लापरवाही से लोडर चलाकर उसके बाइक में टक्कर मार दी जिससे पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं बाइक चालक भी आंशिक रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली लाई जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर हैलट रेफर कर दिया गया। अपराध इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है ।परिजनों के द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है ,तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button