सिद्ध पीठ पवन तनय हनुमान के पावन दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने किए दिव्य दर्शन

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर बारासगवर, ज्येष्ठ माह के अंतिम चौथे बुढ़वा मंगल के पावन अवसर पर क्षेत्र के गांव बारासगवर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भोर पहर से ही हजारों भक्तों का तांता लगा रहा। अटूट आस्था के प्रतीक बारासगवर के सिद्ध पीठ पवन तनय हनुमान के पावन दरबार में हजारों श्रद्धालुओ ने दिव्य दर्शन किये व माथा टेक कर पूजा अर्चना की गयी। श्रद्धालुओं ने संकटमोचन के चरणारविन्दो में लड्डू का भोग लगाया।

श्रद्धालुओं ने संकट मोचन की चौखट पर अमन चैन व खुशहाली की मन्नतें भी मांगी। चौथे अंतिम बुढ़वा मंगल के अवसर पर मन्दिर प्रांगण में सेठ भगवती प्रसाद प्रभु देई सेवा ट्रस्ट हिलगी-मझिगवां के पदाधिकारी रामबाबू व शालू गुप्ता द्वारा आयोजित भव्य भण्डारे में श्रद्धालुओं ने पूड़ी, शब्जी, बूंदी का दुर्लभ प्रसाद चखा व ठंडा शर्बत पिया। भक्तों द्वारा मन्दिर परिसर में लगे मेले का लुत्फ उठाते हुए जमकर खरीददारी भी की गयी । ज्येष्ठ माह के आखिरी चतुर्थ बुढ़वा मंगल के अवसर पर बारा हनुमान मंदिर में शुबह से ही चिलचिलाती धूप होने के बाद भी हजारों भक्तों की संकट मोचन के प्रति अगाध आस्था परिलक्षित हुई। भक्ति के रंग में सराबोर भक्तों में भण्डारे का प्रसाद चखने की होड़ लगी रही । क्षेत्र के बक्सर, धानीखेड़ा, ऊंचगांव, टेढ़ा, रौतापुर, आदि की बाजारों के प्रतिष्ठानों पर भी छोटे बड़े वाहनों व पैदल राहगीरों को रोककर शुबह से
दोपहर बाद तक दर्जनों स्थानों पर भण्डारा आयोजित कर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।