मुख्य विकास अधिकारी ने बंगाली हिंदू परिवारों की कॉलोनी को देखा और बन रहे आवासों की ली जानकारी

समस्त जिम्मेदार अधिकारी बंगाली हिन्दू परिवारों को मुहैया कराएं समस्त लाभ, ताकि मा० मुख्यमंत्री जी का सपना हो सके साकार
सुस्त काम देखकर मुख्य विकास अधिकारी ने जताई नाराजगी जेई को लगाई फटकार, शीघ्र ही कार्य पूर्ण कराए जाने के दिए निर्देश
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने विकास रसूलाबाद के ग्राम भैसाया में विस्थापित परिवारों के आवासों को देखा गया उन्होंने आवासों की रंगाई पुताई शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए गए वहीं पार्क निर्माण में धीमी गति से चल रहे काम से नारजगी जताकर जेई डीके पाल को फटकार लगाई। सचिव ऊदन सिंह से गांव में कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए एवं मौके पर उपस्थित एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि शौचालय, बाउंड्रीवाल, आदि के निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए । उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त लाभार्थियों की खुली बैठक करवाते हुए परिवार रजिस्टर बना लिए जाए ताकि लाभार्थियों को ई-श्रम कार्ड, गोल्डन कार्ड ,मनरेगा जॉब कार्ड की सुविधा मिला सके उन्होंने बिजली विभाग से सम्बंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि हर घर में बिजली कनेक्शन का कार्य भी शीघ्र पूर्ण हो जाए। वहीं मौके पर उपस्थित मत्स्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बंगाली हिंदु परिवारों को मत्स्य पालन योजना से लाभान्वित किया जाए ताकि वे मछली पालन कर अपनी आय में बढ़ोतरी कर सके। विस्थापित बंगाली परिवार के मुखिया अनिल विश्वास द्वारा अवगत कराया गया कि उनके आवास के समीप किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया जिसके संबंध में उनके द्वारा उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया गया परंतु कोई कार्यवाही अभी तक नही की गई है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी रसूलाबाद को निर्देशित किया कि प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित के विरुद्ध शीघ्र ही कार्यवाही की जाए। इसके पश्चात उन्होंने जल निगम द्वारा बनाई जा रही पानी की टंकी को देखा गया, उन्होंने जल जीवन मिशन की टीम को निर्देशित किया कि आगामी बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए टंकी का निर्माण कार्य बरसात से पूर्व पूर्ण कर लिया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि वॉटर पाईप लाईन का कार्य शीघ्र पूर्ण करते हुए घरों में नल लगवाए जाने का भी कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम भैसाया में बने अमृत सरोवर को देखा गया, अमृत सरोवर के चारो तरफ तार फैंसिंग का कार्य चल रहा था परंतु सरोवर के चारो तरफ वृक्षारोपण, बैठने के लिए बैंच, इत्यादि कार्य पूर्व में दिए गए निर्देशों के बाद भी नहीं किए गए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अमृत सरोवर को अतिउत्तम बनाए जाने हेतु व्यक्तिगत रुचि लेते हुए तत्काल कार्यवाही करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए। निरीक्षण के समय परियोजना निदेशक दिनेश यादव, खंड विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।