उत्तर प्रदेशलखनऊ

मच्छरों का तेजी से बढ़ा प्रकोप मलेरिया की आशंका लोग चिंतित

मच्छरों पर नियंत्रण व मलेरिया से बचाव को नहीं उठाए गए कदम

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
26 मई 2023

#बिधूना,औरैया।

मौसम का मिजाज बदलते ही अचानक मच्छरों का भीषण प्रकोप होने से मलेरिया फैलने की आशंका से लोग बेहद भयभीत हैं। मच्छरों के कारण लोगों की रात की नींदें है व दिन का चैन भी छिन गया है इसके बावजूद स्वास्थ्य महकमे द्वारा अब तक मच्छरों पर नियंत्रण एवं मलेरिया से बचाव के लिए कोई कारगर कदम उठाए जाते नजर नहीं आए हैं। मौसम का मिजाज बदलते ही अचानक मच्छरों का भीषण प्रकोप हो गया है।आलम यह है शाम ढलते ही मच्छरों का कहर लोगों पर टूट पड़ता है।
मच्छरों के दंश से लोगों की रात की नींदें हराम हो रही है वही दिन के समय भी यह मच्छर लोगों पर कहर ढाने से नहीं चूकते हैं। मच्छरों के काटने से नन्हे-मुन्ने बच्चों की तो रात के समय चीखें ही सुनाई पड़ती हैं। इन जहरीले मच्छरों के काटने से लोगों के शरीर पर लाल चकत्ते फफोले पड़ने और उनमें तेज दर्द खुजली होने के साथ उनमें पानी भी निकलने लगता है। क्षेत्रीय लोगों द्वारा मच्छरों से निजात के लिए गांवों कस्बों के नाले नालियों में एंटी लारवा व डीडीटी का छिड़काव एवं फागिंग कराने को लेकर लगातार मांग उठाई जा रही है किंतु इसके बावजूद संबंधित स्वास्थ्य महकमा चुप्पी साधे हुए हैं। अचानक मच्छरों का प्रकोप होने से मलेरिया फैलने की आशंका के बावजूद स्वास्थ्य महकमे द्वारा अब तक मच्छरों व मलेरिया से बचाव एवं नियंत्रण के लिए कोई कारगर कदम उठाए जाते नजर नहीं आए हैं जिससे लोगों में स्वास्थ्य महकमे के प्रति भारी नाराजगी है। भैय्यन सिंह, महेश राजपूत, कुलदीप पुंडीर, हर्ष प्रताप सिंह आदि क्षेत्रीय जागरूक लोगों ने मच्छरों एवं मलेरिया से बचाव एवं नियंत्रण के लिए कारगर कदम उठाए जाने की जिला प्रशासन से मांग की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button