सड़क के किनारे पनप रहे बबूल के पेंड़, कभी भी हो सकता बड़ा हादसा

ग्लोबल टाइम्स- 7
न्यूज नेटवर्क- 0024
एस.पी.द्विवेदी-पत्रकार
रसूलाबाद तहसील
कानपुर देहात।
रसूलाबाद। बिल्हौर से सिकंदरा वाया झींझक रसूलाबाद तिस्ती असालतगंज ककवन की ओर जाने वाली सड़क के दोनों तरफ बढ़त बना रहे बबूल के पेड़ लगातार राहगीरों के लिए जान का खतरा बने हुए है। जिसके तहत कई बार बाइक सवार इन पेड़ों की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं।
बताते चलें बिल्हौर सिकंदरा मार्ग पर तिस्ती गांव के निकट सड़क के किनारे जगह जगह दोनों तरफ बबूल के पेंड़ खड़े हैं और आधी सड़क को अपने कब्जे में कर रखा है। जिसके तहत वाहन चालकों को बाइक ओवरटेक करते समय जानमाल का खतरा बना रहता है। वहीं तिस्ती गांव निवासी मृदुल चतुर्वेदी बलराम सिंह सुभाष यादव अर्पित तिवारी महेंद्र गुप्ता छोटू चतुर्वेदी बाबू यादव ने बताया कि सड़क के किनारे बिकराल रूप लिए बबूल के पेंड़ राहगीरों के लिए जान का खतरा बने हुए है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है साथ ही कुछ लोग सड़क के किनारे गोबर कूड़ा डालकर सड़क को अतिक्रमित करने के साथ साथ बीमारियों को भी दावत दे रहे है। जिससे बरसाती मौसम में बीमारियाँ बढ़ने की संभावना बढ़ सकती है।ग्रामीणों ने बताया कि पनप रहे बबूल के पेंड़ों व गोबर के लगे ढेरों को न हटाया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिसका जिम्मेदार कौन होगा?