उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की घंटों चली मीटिंग में नगर निकाय चुनाव पर कोई कोई राय ना बन सकी

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा~नगर निकाय चुनाव को लेकर के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न दलों से लड़ रहे व्यापार मंडल के पदाधिकारियों अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने की बात कही विभिन्न दलों के प्रत्याशियों को जिताए जाने को लेकर रणनीति बनाई गई पदाधिकारियों की उपस्थिति में किसी भी दल के प्रत्याशी को लेकर घंटों चली मीटिंग में आम राय नहीं बन पाई।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल इटावा के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष बृजेश पोरवाल, शहर अध्यक्ष ओम रतन सिंह,शिबू तौकीर नगर मंत्री इटावा, अरशद कुरैशी, नोमान आलम, इटावा महिला अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा, सरला जाटव नगर कोषाध्यक्ष इटावा, रश्मि शाक्य, पुष्पा देवी, गुलशन अंसारी, राजीव पाल, कृष्ण कुमार मिश्रा, कृष्णा बेकरी आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।