दो अलग अलग स्थानों पर की गई छापेमारी में कच्ची शराब हुई बरामद

दो अभियुक्तों सहित शराब बनाने के उपकरण लिए गए कब्जे में
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
30 अप्रैल 2023
# शिवली कानपुर देहात
कच्ची शराब तथा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान में आज शिवली पुलिस को दो सफलताएँ मिलीं जिसमें कुल 46 लीटर कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही इस अवैध कार्य में लिप्त दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया |
पहली कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक मोहम्मद हासिक, हमराह कांस्टेबल जयकुमार, उपनिरीक्षक कृपाल सिंह ,महिला उपनिरीक्षक सुषमा ,आरक्षी अहमद खान को कोतवाली क्षेत्र के गांव केसरी निकाला में राजरानी के निर्माणाधीन मकान में चारों ओर से घेर कर कंजर डेरा केसरीनिवादा निवासी 19 वर्षीय मनीष पुत्र सूबेदार को पकड़ लिया जिसके पास कुल 25 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण सहित 48 किलो लहन बरामद किया गया, बरामद किए गए लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया |
एक अन्य कार्यवाही में चौकी प्रभारी औनहां कर्मेन्द्र सिंह अपने हमराह कांस्टेबल मोहित चौधरी तथा महिला आरक्षी गार्गी के साथ गहिरा चौराहे पर बाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली जिस पर सभी लोग कोतवाली क्षेत्र के केसरीनिवादा गाँव में पहुँच कर बताए गए स्थान पर छापा मारकर गाँव केसरीनिवादा निवासी 35 वर्षीय पप्पू पुत्र स्व० कल्लू को पकड़ लिया तलाशी लेने पर 21 लीटर अवैध कच्ची शराब, 40 किलो लहन तथा शराब बनाने वाले उपकरण बरामद किया गया, बरामद की गई लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है |