उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी बोर्ड परीक्षा में बिधूना क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन

सीएमएस इंटर कॉलेज की छात्रा ने हाईस्कूल में प्रदेश में 7वां स्थान पाया

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
25 अप्रैल 2023

#बिधूना,औरैया।

बिधूना क्षेत्र के सीएमएस इंटर कॉलेज की छात्रा अनामिका ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में सातवां स्थान हासिल कर प्रदेश में क्षेत्र का नाम रोशन किया है वही कई अन्य स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्रीय लोगों का मान बढ़ाया है। सीएमएस इंटर कॉलेज भटौली बिधूना की हाई स्कूल की छात्रा रही। घरेलू विवाहित महिला अनामिका द्वारा अपने को शिक्षित करने की लगन के चलते की गई कड़ी मेहनत से वर्ष 2023 की हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश की मेरिट सूची में सातवां स्थान हासिल कर अपनी तहसील ही नहीं बल्कि जिले का नाम रोशन किया गया है। अनामिका ने हाईस्कूल परीक्षा में 600 अंकों में 582 अंक हासिल कियज हैं।
अनामिका की इस सफलता पर स्कूल के प्रबंधक राज मोहन सिंह यादव व पूर्व प्रधान बृजमोहन सिंह यादव ने बधाई देते हुए उसे मिठाई खिलाकर और फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया है। अनामिका ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी सास ससुर को दिया है। इसी तरह एमए इस्लामिया इंटर कॉलेज बिधूना की छात्रा साहिबा मंसूरी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में 462 अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। मेधावी छात्रा साहिबा मंसूरी ने स्कूल परीक्षा में 91.34 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया था। इसी कॉलेज की चांदनी राजपूत ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में 436 अंक हासिल किए हैं, जबकि इसी स्कूल की छात्रा अंशिका रघुवंशी ने 600 में 545 अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। स्कूल की मेधावी छात्राओं की सफलता पर स्कूल के प्रभारी मुशीर अहमद ने मेधावी छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया है। यही नहीं मां राम देवी शांति देवी इंटर कॉलेज बिधूना के छात्र-छात्राओं ने भी हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस कॉलेज के प्रबंधक उमेश गुप्ता द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button