उत्तर प्रदेशलखनऊशिक्षा

श्री जेपी इंटरनेशनल स्कूल में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता

शोशल मीडिया विषय पर हुई गर्मागरम बहस

प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कक्षा 10 एवं जूनियर वर्ग में कक्षा 8 की टीम ने बाजी मारी

जीटी- 70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
25 अप्रैल 2023

#औरैया।

नेविलगंज स्थित श्री जेपी इण्टरनेशनल स्कूल में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शोशल मीडिया के नफा़ नुकसान विषय पर कक्षा 9 और 10 के बच्चों के बीच जोरदार बहस देखने को मिली । प्रतियोगिता का उद़्घाटन प्रबंधक अमित अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित करके किया।सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में कांटे की टक्कर के बाद अंततः कक्षा 10 की टीम को विजयी घोषित किया गया। वहीं जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता कक्षा 7 और कक्षा 8 के बच्चों के बीच हुई। इसमे अत्यधिक होमवर्क विषय पर कडा़ मुकाबला हुआ पर अंत में कक्षा 8 की टीम को विजयी घोषित किया गया।
निर्णायक की भूमिका प्रधानाचार्य शिवा पाण्डे ने अदा की और उन्होंने ऐसी प्रतियोगिताऔं को बच्चों के सर्वांगीर्ण विकास के लिए अति आवश्यक बताया। सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में कक्षा 9 से खुशी मिश्रा, रीतिका सेंगर, अक्षिता, अनन्या एवं अनंत गुप्ता का प्रदर्शन वहीं कक्षा 10 से राजमनी, पीयूष, आदित्य पाण्डे, उन्नति गुप्ता एवं अनुष्का श्रीवास्तव का प्रदर्शन सराहनीय रहा। वहीं जूनियर वर्ग में कक्षा 7 से जान्हवी, श्रेया, प्रतीक्षा, अर्पिता एवं दिव्या का प्रदर्शन और कक्षा 8 से शिवि, श्रेया, ऐशान्या, मान्या एवं अनिका का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इस अवसर प्रबंधक अमित अग्रवाल, निदेशक ओएन चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य शिवा पाण्डे के अलावा धनंजय श्रीवास्तव, विवेक शुक्ला, अनुराग तिवारी, प्रिया तिवारी, मानसी क्षत्रीय, रितु गुप्ता, आरती विश्नोई, प्रियंका पुरवार, अनुपमा सिंह, अर्चना गुप्ता, आरती पाण्डेय, श्रेया, रिचा शुक्ला, शांभवी, ज्योति तिवारी, ज्योति चतुर्वेदी, शिवानी यादव, कीर्ति शुक्ला, रवि दीक्षित, भरत पाठक, आर एल पाल, शिवा सिंह, शुभम शर्मा, शुभम मिश्रा, प्रभाकर दुबे, एस पी पाण्डे, भूपेंद्र सिंह, अनिल कुमार, ध्रुव यादव, अंकित दीक्षित, विनीता चंद्रा, श्वेता पोरवाल, तश्बीहा, सोनम चतुर्वेदी, सुप्रिया तिवारी, प्रियांशी, रौनिका, नीतू, अदीबा, रचना, पूजा, भावना, दिव्या, प्रिया, मंजू, राधारानी एवं प्रतीक्षा आदि शिक्षक-शिक्षिकाऐं उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के एक्टिविटी इंचार्ज धनंजय श्रीवास्तव ने किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button