उत्तर प्रदेशलखनऊ
सपा बसपा ने किये प्रत्याशी घोषित भाजपा पीछे

ग्लोबल टाइम्स 7
विकाश श्रीवास्तव
न्यूज़ नेटवर्क
भोगनी पुर
सपा व बसपा ने निकाय चुनाव प्रत्यासी घोसित
यूपी निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद भाजपा बसपा सपा सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंक कर निकायों के अध्यक्ष व सदस्य की सीटों। पर अपने प्रत्यासी कोजिताने के लिए दम खम लगाए हुए है कानपुर देहात में चुनाव दूसरे चरण का नामांकन 17अप्रैल से शुरू हो गया है जहां सपा बसपा ने अपनी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है लेकिन भाजपा ने की अभी अपनी प्रत्याशी सूची अभी भी जारी नहीं की हैदेरी का कारण अधिक अबेदन है जिस कारण सूची अभी तक नहीं आई ऐसी संभावना लगाई जा रही है कि कल सुबह सूचि आ सकती हैं सपा द्वारा जारी सूची