उत्तर प्रदेशलखनऊ

पांच वर्ष भटकने के बाद किसानों ने योगी बाबा से लगाई न्याय की गुहार

सड़क न होने से पीड़ित है सैकड़ों किसान ।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क ,0026 कंचौसी सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम
कंचौसी औरैया
सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर में रहने वाले सैकड़ों किसान सड़क न होने के कारण बहुत परेशान है ।बरसात में लगभग पांच सौ मीटर चारों ओर जल भराव के कारण किसानों को अपने खेतों और घरों में आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।उच्च अधिकारियों और सी एम पोर्टल पर शिकायत करने के बाबजूद भी इस समस्या का निराकरण नहीं हुआ।ग्राम प्रधान भी बजट न होने का बहाना लेकर किसानों की इस समस्या की अनदेखी करते रहे। डेरा जोगी से रेलवे लाइन के किनारे तक जाने बाला नाला भी कई वर्षों से चौक पड़ा हुआ है और बरसात में यही नाला एक नदी का रूप धारण कर लेता है जिसके कारण लाइन के किनारे रहने वाले किसानों के घरों के अंदर तक पानी घुस जाता है ।जल निकासी न होने के कारण किसानों को लगभग दो महीने तक पांच सौ मीटर पानी में घुसकर आना जाना पड़ता है।पचासौ एकड़ धान की फसल पानी में डूबकर नष्ट हो जाती है।किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सदैव तत्पर और कार्य करने वाली केंद्र और प्रदेश सरकार यदि ग्राम प्रधानों और अधिकारियों पर सख्ती से साथ पेश आए तो किसी भी किसान को समस्याओं से नही जूझना पड़ेगा।फिलहाल किसानों ने योगी सरकार के दरबार में जाकर सड़क निर्माण और नाले की साफ सफाई कराए जाने की गुहार लगाई है अब देखना यह है कि योगी सरकार में कब तक किसानों को इस समस्या से निजात मिलेगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button