मुख्यमंत्री से लोगों ने की फरियाद दंबंगो से परिवार को बचाये

जहाँ माफिया कॉपते है लेकिन भोगनीपुर क्षेत्र सुरक्षित स्थान
कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा के आधा सैकड़ा लोग दबंगो से परेशान, यूपी के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के दबंग गुर्गे सत्यम चौहान के तांडव से जनता हुई खौपजदा, अपहरण और रंगदारी के मामले में आरोपी है सत्यम चौहान, दर्जनों लोगो के साथ मिलकर विधानसभा की जनता को परेशान करता है दबंग, क्षेत्र की जनता ने यूपी के मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री से लगाई न्याय की गुहार | कैबिनेट मंत्री के साथ का फोटो दिखाकर जनता पर करता है जुल्म, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भोगनीपुर विधानसभा से है विधायक…
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात
भोगनीपुर
जहाँ एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहीम के चलते अपराधी कापते नजर आ रहे है | वही कानपुर देहात की विधानसभा भोगनीपुर की जनता अपहरण और रंगदारी के आरोपी सत्यम चौहान का दंश झेल रही है | तस्वीरों की माने तो ये दबंग सत्यम चौहान यूपी के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का गुर्गा है | जो कैबिनेट मंत्री की विधानसभा भोगनीपुर क्षेत्र की जनता को कैबिनेट मंत्री का करीबी बता कर उत्पीडन कर रहा है | इस दबंग सत्यम चौहान व् उसके साथियों से जनता खौफजदा है | इन आपराधिक किस्म के दबंगो के उत्पीडन से परेशान ग्रामीण इलाके की करीब आधा सैकड़ा जनता ने अब यूपी के मुख्यमंत्री व् कैबिनेट मंत्री से न्याय की गुहार लगाई है.
दस्तावेजो की माने तो दबंग सत्यम चौहान पूर्व में अपहरण और फिरौती के मामले में जेल जा चुका है और अब जमानत पर रिहा है | इस दबंग सत्यम चौहान व् इसके गैंग पर रंगदारी बलवा जैसे मामले दर्ज है | इस दबंग को तो न सरकार का और कानून का खौफ है और अपने को कैबिनेट मंत्री का नजदीकी बताकर लोगो का उत्पीडन करने में जुटा है | ये दबंग सख्स अपराधिक किस्म के लोगो के साथ मिलकर क्षेत्र की जनता से कही रंगदारी और कही अवैध कब्जा तो कही अवैध खनन कर किसानो के खेत की मिट्टी खोदकर बेच लेता है | इन आपराधिक किस्म के दबंगो की दबंगई का खौफ इतना है कि क्षेत्र की जनता डर के चलते चुपचाप इन दबंगों का दंश झेल रही थी | और ये दबंग लगातार एक के बाद एक ग्रामीण को अपना शिकार बनाकर क्षेत्र में दहशत कायम करने में जुटे है | दबंगों के जुल्म और सितम से परेशान बेचारे पीडितो ने अब पत्र के माध्यम से उतर प़देश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से न्याय की गुहार लगाईं है |पीड़ित परिवार निम्न है—‘
सुशील (पीड़ित ग्रामीण)
अमर सिंह (पीड़ित ग्रामीण)
रामकुमारी (दलित महिला)
माया (दलित महिला)
गुड्डन (पीड़ित बुजुर्ग)