जिलाधिकारी ने ग्राम मड़वाई पहुंच टीकाकरण अभियान का लिया जायजा, दिये निर्देश

टीकाकरण से कोई भी बच्चा वह गर्भवती महिला ना छूटे, नियमित हो टीकाकरण: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने कानपुर जोन, कानपुर की 25वीं अन्तर जनपदीय पुलिस पुरूष एवं महिला (बालीबाल, बास्केटबाल, हैण्डबाल योगा, सेपक टकरा एवं टेबिल टेनिस) प्रतियोगिता वर्ष 2023 (तीन दिवसीय) का फीता काट किया शुभारंभ
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
08 अप्रैल 2023।
जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा जिलाधिकारी के अपने गोद लिए प्राथमिक विद्यालय आंगनवाड़ी केंद्र मड़वाई में पहुंचकर चल रहे शिक्षण कार्य का निरीक्षण किया एवं वहां पर संचालित टीकाकरण अभियान का भी जायजा लिया एवं उपस्थित एएनएम, आशा बहू आदि को निर्देशित किया कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से ना छूटे तथा गर्भवती महिलाओं का भी नियमित टीकाकरण कराया जाए, किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, वहीं उन्होंने कहा कि चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम के तहत लोगों को साफ सफाई आदि की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराएं तथा अभियान को सफल बनाया जाए। इस मौके पर सीएससी अकबरपुर प्रभारी डॉ आईएच खान आदि उपस्थित रहे।
उसके उपरांत कानपुर जोन, कानपुर की 25वीं अन्तर जनपदीय पुलिस पुरूष एवं महिला (बालीबाल, बास्केटबाल, हैण्डबाल योगा, सेपक टकरा एवं टेबिल टेनिस) प्रतियोगिता वर्ष 2023 (तीन दिवसीय) दिनांक 08.04.2023 से जनपद- कानपुर देहात के स्टेडियम में करायी जा रही है। इस प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, कन्नौज, औरैया, फतेहगढ़, झॉसी, जालौन एवं ललितपुर की टीमें प्रतिभाग प्रतिभाग कर रही हैं।
इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नेहा जैन (जिलाधिकारी) एवं बी बी जी टी एस मूर्ति (पुलिस अधीक्षक) कानुपर देहात द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन्स, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर व प्रतिसार निरीक्षक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।