उत्तर प्रदेशलखनऊ

माहे रमजान का 16 वाँ दिन जुमा शुक्रवार को खत्म हुई तराबीह की नमाज।

ग्लोबलटाइम्स -7डिजिटल न्यूज नेटवर्क लल्लन बागी बलिया GT0034

“बलिया,,¡¡ रसडा़ नगर के मदिना मस्जिद उत्तर पट्टी में दुसरा असरा माफी माँगने की,पाक माह, माहे रमजान का 16वां दिन जुमा शुक्रवार खत्म हुई जुमे की रात 16वा दिन की कुरआन तरावीह मुकम्मल हुई हाफिज शफिक ने मुकम्मल तरावीह सुनाई इस दौरान मौलाना शरवर ने हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लिए अमन-चैन व खुशहाली के लिए दुआ की मौलाना शरवन ने रहमत व बरकत के महीने रमजान व रोजे के महत्व पर रौशनी डालीउन्होंने कहा कि रमजान हम सभी को बुराई से अच्छाई की ओर ले जाने की रास्ता दिखाता है एक दूसरे से मोहब्बत करने व जरूरतमंद की खिदमत व मदद करने की सीख देता है उन्होंने सभी मुस्लिम बंधुओं से आपस में मिल्लत व मोहब्बत कायम करने की बात कही और कहा कि आपसी नफरत व गुस्से को भूला कर एक दूसरे के दुख सुख को बांटे गरीब व जरूरतमंद मुस्लिम की मदद करें ताकि उनकी परेशानीयाँ दूर हो सके अल्लाह ने तमाम दौलत वाले दौलत मंद मोमिनों को मजलूमो व जरूरतमंदों की मदद का जिम्मा सौंपा इस जिम्मेदारी को हमे समझने व निभाने की जरुरत है ताकि हाल-परेशान मुसलमान के हालत को बदला व सुधारा जा सके उन्होंने मुस्लिम युवाओं को दीनी व आज की दौर की दोनो तरह की तालिम को हासिल करने पर जोर दिया माह-ए- रमजान में जकात ओर फितरा अदा करें साथ मिलकर रमजान माह की खुशियों एक दूसरे से बाटे आपसी मिल्लत, जरुरी तालीम को हासिल करने ही मुसलमान अपनी बदहाली को दूर कर खुशहाली व तरक्की हासिल कर सकता हैं इस मौके पर ग्राम प्रधान आफताब अहमद उर्फ मंटू , नेशार राईन, मंजुर अंसारी, बब्लू ठिकेदार, शहजजाद अहमद,मुक्ति असद,मौलाना अरमान,मौलाना महताब, मौलाना नईम व आदि लोग मौजुद रहे। रमजान माह ईद त्योहार को देखते मस्जिद पर पहुंचे समाज सेवी विनयशंकर जायसवाल तथा राजेश गुप्ता ने बी एन सोनी अन्य बडे बुजुर्गो ने सभी नमाजियों को गले लगाकर उन्हें खिदमत की और सभी को बक्शिस (उपहार) भेट किये।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button