पल्सर सवार बदमाशों ने झपट्टा मार महिला के बाले नोंचे !

वाइक से परिवार के साथ रिश्तेदारी जाते वक्त हुई बदमाशों का शिकार
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क, 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
07 अप्रैल 2023
शिवली कानपुर देहात
रिश्तेदारी में जा रही बाइक सवार महिला के साथ शिवली रसूलाबाद मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के नए पुरवा गांव के पास पीछे से आ रहे अज्ञात पल्सर सवार बदमाशों द्वारा झपट्टा मारकर महिला के कानों के बाले छीन कर भाग गये , सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन करते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है | प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत शाम लगभग 05 बजे गांव कमालपुर थाना ककवन जिला कानपुर नगर निवासी नागेंद्र पुत्र चंद्रपाल अपनी पत्नी प्रीति पाल वह बच्चे के साथ अपनी मोटरसाइकिल नंबर यूपी 78 सीडब्ल्यू 0849 के द्वारा ननिहाल मैंथा से रसूलाबाद अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था, शिवली रसूलाबाद मार्ग पर स्थित नया पुरवा गांव के सामने पहुंचा ही था तभी पीछे से काली पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने झपट्टा मारकर पत्नी प्रीति के कानों से बले नोंच लिए और रसूलाबाद की ओर भाग गए, पति नागेंद्र द्वारा घटना के संदर्भ में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है,पुलिस द्वारा घटना के की जांच पड़ताल करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है |