उत्तर प्रदेशलखनऊ

रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा !

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
कानपुर देहात

पुखरायां

पुखरायां कस्बे के मुख्य मार्ग से निकाली गई शोभायात्रा
चैत्र नवरात्र के राम नवमी पर मौहर माता मंदिर से विभिन्न झाकियों की शोभायात्रा निकली गईं जहाँ पर भक्तो ने भगवा लहराते हुए जय श्री राम के नारे लगाए गए, वही पर प्रशासन के द्वारा ड्रोन कैमरे से शोभायात्रा की निगरानी किए गईं।
कस्बा के मौहर माता मंदिर के प्रागण से चैत्र नवरात्र रामनवमी पर श्री गणेश, दुर्गा माता, सरस्वती माता, काली माता, राधाकृष्ण, शंकर पार्वती आदि झाकिया सहित भक्तो के द्वारा भगवा झंडे लेकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए मौहर माता मंदिर से चलकर मेन रोड बड़े महादेवन मंदिर रेलवे स्टेशन तिराहे से बाजार रामलीला, नेतराम गली से वार्ड नंबर तीन होकर बस स्टेण्ड से वापस मौहर माता मंदिर मे शोभायात्रा निकली गईं वहीं नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया वही पर प्रशासन के द्वारा ड्रोन कैमरे से शोभायात्रा की निगरानी की गईं, इसी दौरान ब्रजकिशोर अग्रवाल, मदन मिश्रा, मनोज त्रिवेदी मुकुल पाण्डेय, राघव अग्निहोत्री, आशीष कुमार, शंटी गौड़, प्रमोद त्रिपाठी, श्याम बाबा, शिवाजी,सर्वेश कुमार, समाजसेवी गोविन्द मिश्रा,पंकज दिवेदी राहुल गुप्ता दिव्यांशू सिसोदिया आदि भक्तो के द्वारा जय श्री राम जयकारे लगाते रहे वही शोभा यात्रा मे भोगनीपुर उपजिलाधिकारी महेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी तनु उपध्याय, कोतवाल अजयपाल सिंह पुखरायॉ चौकी प़भारी अनुज अवस्थी एस आई चैन सिंह आदि पुलिस बल मौजूद रहा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button