उत्तर प्रदेशलखनऊ

एसटीएफ ने पकड़ी शाहजहांपुर से 27 करोड़ की नेपाली चरस

–एसडीएफ ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क

फै़याज़उद्दीन साग़री

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने नेपाल से शिमला ले जाई जा रही 27 करोड़ की चरस के साथ दो तस्करों को शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से पुलिस ने एक सेंट्रो कार, मोबाइल फोन, एटीएम और आधार कार्ड आदि बरामद किए गए हैं। मुखबिर की सूचना पर यूपी एसटीएफ ने एक सेंट्रो कार द्वारा नेपाल से तस्करी करके शिमला ले जाई जा रही लगभग 22 किलो चरस एवं 5 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि तस्कर सतीश कुमार गुप्ता मूल रूप से गोंडा एवं विवेक श्रीवास्तव बहराइच जनपद का रहने वाला है। दोनों तस्कर आपस में गहरे दोस्त हैं। तस्कर सतीश की ससुराल नेपाल में है वह अपनी पत्नी के साथ नेपाल में ही रहता है। गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों को मादक पदार्थों की यह बड़ी खेप नेपाल में रहने वाले अशरफ शराफत द्वारा सैंटरो कार में रखकर शिमला और कैराना दो अलग-अलग जगहों पर डिलीवरी करने के लिए दी गई थी। गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर नेपाल से बॉर्डर पार करके बहराइच लखीमपुर खीरी होते हुए शाहजहांपुर पहुंचे थे। जहां उन्हें यूपी एसटीएफ ने धर दबोचा है। तस्करों के पास से बरामद की गई अफीम एवं चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 27 करोड़ रुपए आंकी गई है। एसपी ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि नेपाल से तस्करी कर शिमला ले जाई जा रही मादक पदार्थों की इस बड़ी खेप की जानकारी मिलने पर यूपी एसटीएफ द्वारा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button