मां कालिका रसूलपुर में भगवती जागरण सम्पन्न हुआ

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव
उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन बारा सगवर क्षेत्र के रसूलपुर स्थित माँ कालिका मन्दिर दरबार में प्रदेश के मशहूर कलाकारों द्वारा मां भगवती का विशाल जागरण भक्तिमयी माहौल में सम्पन्न हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में मौजूद रहे श्रोताओं ने भक्तिमयी गीतों की गंगा में जमकर डुबकी लगाई।

माँ कालिका मन्दिर में शीतला अष्टमी के अवसर पर पांच दिवसीय मेले के समापन पर अंतिम दिन भगवती जागरण का आयोजन किया गया। दीपक सिंह प्रधान प्रतिनिधि एवं रसूलपुर रताखेड़ा गाँव के लोगो के सहयोग से 98वें धार्मिकोत्सव में सोमवार की रात्रि आयोजित भगवती जागरण में सुप्रसिद्ध कलाकारों के साथ निशा गुड्डू जागरण पार्टी कानपुर ने भक्ति गीतों की झड़ी लगा समा बांध दी और पूरे वातावरण को भक्तिमयी बनाने में कसर नही छोड़ी। जागरण की सुरुवात गायक गुड्डू कानपुर ने गणेश वंदना ‘जय हो गणपति बप्पा जी’ की बंदना से किया। इसी श्रंखला में भजन गायिका आरती दिल्ली ने प्रथम अरदास ‘चलो बुलावा आया है, मैया ने बुलाया है’ प्रस्तुत किया। जागरण पार्टी के निर्देशक गायक देवेन्द्र सिंह परिहार, नेहा गुप्ता, निशा गुप्ता व प्रिया तिवारी ने भी भक्ति गीतों की झड़ी लगाकर कर हजारों सुधी श्रोताओ को जय माता दी का जयकार लगवाने हेतु मजबूर कर दिया। भगवती जागरण के मध्य मे दिल्ली के कलाकारों द्वारा गजानन, राधाकृष्ण, बाला जी आदि मनमोहक झांकियों का भी अवलोकन कराया गया।
इस समारोह में मुख्य रूप से पुष्पा सिंह पूर्व प्रधानाचार्या, प्रकाश सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, भोले सिंह प्रधान, अतुल सिंह प्रधान, रिंकू सिंह, मोना सिंह, साजन, आदि सैकड़ो लोगो की उपस्थिति दर्ज रही।