उत्तर प्रदेशलखनऊ
अज्ञात लोगों द्वारा अवैध रूप से काटे गए आम के हरे बृक्ष
अज्ञात लोगों द्वारा अवैध रूप से काटे गए आम के हरे बृक्ष
बन विभाग द्वारा लिखाया गया मुकदमा
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
19 जनवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव में प्रतिबंधित आम के हरे बृक्षों को अज्ञात लोगों द्वारा काट डाला गया, सूचना पर पहुंचे बन विभाग के कर्मचारी द्वारा शिवली कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार मैंथा रेंज के बीट प्रभारी गुरदीन को गाँव ककरदही में दो हरे आम के पेंड़ कटने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँच कर देखा कि गाँव ककरदही निवासी संजय तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी पुत्र स्व०जगदीश तिवारी के दो हरे आम के बृक्षों को अवैध रूप से काटे गये हैं घटना स्थल पर लकड़ी नहीं मिली है केवल दो ठूंठ(तने) ही पाए गए हैं उक्त कार्य अपराध की श्रेणी में आता है, बीट प्रभारी द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है |