सैफई टीम ने किया आछे लाल वर्मा वॉलीबॉल चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
03 जनवरी 2024
#औरैया।
जिले के याकूबपुर कस्बा में चल रहे पूर्व समाजसेवी, शिक्षाविद तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख सहार स्व आछेलाल वर्मा की स्मृति में आयोजित चतुर्थ आछे लाल वर्मा वॉलीबॉल चैंपियन ट्रॉफी पर सैफई तथा आगरा के बीच बहुत ही रोचक मुकाबले में सेंफई की टीम ने आगरा की टीम को 25-17 तथा 25-12 के अंतर से हराकर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिधूना विधानसभा की विधायक श्रीमती रेखा वर्मा के पुत्र विधायक प्रतिनिधि डॉ नवीन वर्मा ने विजेता सैफई टीम को ट्रॉफी तथा 5100 रुपए, मेडल, प्रमाण पत्र तथा उप विजेता टीम आगरा को 3500 रुपए तथा ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र तथा मेडल प्रदान किए।
इस अवसर पर डॉ नवीन वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल से जहां आपसी भाईचारा बढ़ता है वही ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है श्री आछे लाल वर्मा याकूबपुर की पर्याय के रूप में जाने जाते हैं उनका समाज सेवा तथा शिक्षा के प्रति लगाव निश्चित रूप से हम लोगों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। उनके नाम पर यह आयोजन और भी भव्य हो ऐसी मैं कामना करता हूं ओर इसके लिए मैं पूर्ण सहयोग प्रदान करता रहूंगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान वासुदेव राजपूत, गंगा सिंह सेंगर, प्रदीप गुप्ता, जितेंद्र सिंह, रवि राजपूत ,ऋषि राज, सौरभ, शिवम, कमलेश कुमार, अरविंद प्रताप, राजेश कुमार, विवेक कुमार, विवेक कुमार आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व कमेटी के सदस्यों द्वारा विधायक पुत्र डॉ नवीन वर्मा तथा बासुदेव राजपूत का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इससे पूर्व कई रोचक मुकाबले में कानपुर की टीम को अजीतमल, छिबरामऊ की टीम को आगरा तथा सैफई की टीम ने केआईसी की टीम को काफी अंतर से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। कड़ाके की सर्दी के बावजूद भी सैकड़ो दर्शक कन्या इंटर कॉलेज याकूबपुर के खेलकूद के मैदान में बालीबाल चैंपियन ट्रॉफी का भरपूर आनंद उठाते रहे। आयोजक रवि राजपूत जितेंद्र सिंह ,कमलेश कुमार द्वारा सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया तथा उन्हें उनकी सफलता पर बधाई दी गई।