कोल्ड स्टोरेज सीजनी वर्ष 2023 का शुभारंभ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने फीता काटकर किया।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेषनारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
11 मार्च 2023
सिकंदरा तहसील का किसान कोल्ड स्टोरेज में अपनी पैदावार रखकर अधिक मुनाफा कमाए
सिकंदरा कानपुर देहात। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने आज सिकंदरा तहसील के अमोली कुर्मियान स्थित कोल्ड स्टोरेज सीजनी वर्ष 2023 के भंडारण हेतु फीता काटकर शुभारंभ किया। प्राप्त खबरों के अनुसार कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कोल्ड स्टोरेज के सीजनी वर्ष 2023 के लिए किसानों के हित में शुभारंभ के अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा किसानों के हित में कल्याणकारी योजना चला रही है वहीं पर आप सभी किसानों के हित के लिए अमोली स्थित एक लाख साठ हजार क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज में अपने पैदावार की फसल रखकर भारी मुनाफा कमा सकते हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कोल्ड स्टोरेज संचालक राजेश कोरी ने फूलों का माला पहना कर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान जी का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के हजारों किसानों एवं संभ्रांत लोगों ने भाग लिया।