उत्तर प्रदेशलखनऊ

होली के हुड़दंग में तीन अलग अलग घटनाओं में हुई गाली गलौज व मारपीट

कयी लोगों के आईं चोटें, मुकदमे हुए दर्ज

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
संवाददाता तहसील मैंथा
राकेश कुमार मिश्र
10 मार्च 2023
शिवली कानपुर देहात, होली की हुड़दंग व शराब के नशे में चूर होकर तीन अलग अलग घटनाओं में गाली गलौज व मारपीट की गई जिसमें कयी लोगों के चोटें आयी हैं, तीनों घटनाओं के शिवली कोतवाली में मुकदमे दर्ज करते हुए छानबीन करायी जा रही है |
पहली घटना मैंथा मारग निवासी चिरंजू पुत्र पंचम के परिजनों के साथ हुई जिसमें 09 मार्च सायं06 बजे गाँव के ही निवासी गण रमन पुत्र छेदी लाल, बउवन पुत्र भगवन, पुष्पेन्द्र पुत्र बउवन, छेदी लाल पुत्र बउवन, बीनू पुत्र छेदी लाल तथा निशी व नन्ही पुत्री गण छेदी लाल सभी लोगों ने मिलकर जबरन रंग लगाने का प्रयास किया जिसका विरोध करने पर गाली गलौज करने लगे परिजनों द्वारा मना करने पर छोटे पुत्र पूरन, कुसुमा पत्नी छोटे, प्रीती पत्नी सोनू, करन पुत्र चिरंजू, पंचम पुत्र पूरन तथा मुस्कान पुत्री चिरंजू को लाठी डन्डो से पीटा जिससे सभी को चोटें आयी है|
दूसरी घटना गाँव फन्दा थाना शिवली निवासी ओमप्रकाश पुत्र राम बाबू के साथ हुई जिसमें 09 मार्च लगभग 10 बजे हुई, शराब के नशे में धुत्त सुनील पान्डेय पुत्र राजन लाल पान्डेय घर किसी बात पर गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर ओमप्रकाश के साथ मारपीट की गई जिससे ओमप्रकाश को काफ़ी चोटें आयी है वहीं तीसरी घटना गाँव जुग राजपुर थाना शिवली निवासी राकेश कठेरिया पुत्र स्व० जगन्नाथ कठेरिया 08 मार्च को सुबह सुबह लगभग 09 बजे खेत मे अपने भाई संतोष के साथ सिचाई कर रहा था, गांव के ही निवासी कल्लू पाल, पुत्र स्व० गया प्रसाद पाल ने अपने घर भाई संतोष को बुलाया और वहाँ पर गाली गलौज करने लगा तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया, भाई संतोष द्वारा इसका विरोध करने पर लाठी डन्डो का प्रयोग करते हुए मारपीट की जिससे संतोष के काफी चोटें आयी है |कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि सभी घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही करने हेतु जांच कराई जा रही है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button