पिता पुत्र दोनों एक साथ में हुए लापता, पुलिस तलाश में जुटी

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
बकेवर/इटावा – इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के निवासी राजेश कुमार तिवारी अपने पुत्र गौरव तिवारी को स्कूल टेस्ट दिलाने के लिए घर से निकले थे तभी रास्ते से लापता हो गए ।
वहीं राजेश कुमार तिवारी की पत्नी सुमन तिवारी ने बकेवर थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पिता पुत्र के लापता होने सूचना दी, एफ आई आर दर्ज कराते हुए दोनों को सकुशल बरामद कर घर वापस पहुंचाने की गुहार लगाई है ।
पीड़िता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया की राजेश कुमार तिवारी उम्र 46 वर्ष, पुत्र गौरव तिवारी उम्र 11 वर्ष, निवासी श्री राम ट्रेडर्स कुमार सर्विस सेंटर के बगल में दुबे ईट भट्टा के पास चकरनगर रोड लखना इटावा के हैं।

जो 28/02/2023 को सुबह 07 बजे एक स्कूली टेस्ट की बोलकर इटावा के लिए निकले थे, पति ने सफेद कलर का पेंट व क्रीम कलर की शर्ट , जूता नीले रंग के पहने हुए थे , जिनकी लंबाई 5.6 फीट है , रंग गोरा है , जिनके पास विवो कंपनी का एक मोबाइल था ।
पुत्र गौरव ने नीले कलर की जींस, व नीली छींट की शर्ट पहन रखी थी , नीले कलर के स्पोर्ट शूज पहन रखे थे, गौरव की लंबाई 4 फिट और रंग गोरा है, और एक स्कूली बैग जिसमें खाने का सामान था, जो घर पर समय से वापस नहीं आए तो लगभग 2:00 बजे दोपहर को मैंने उनको फोन लगाया लेकिन उनका फोन बंद जा रहा था, और अभी तक बंद ही है ।
आज दिनांक 2/3/2023 तक घर नहीं पहुंचे है । वहीं पीड़िता ने पिता-पुत्र के जान माल के खतरे का अंदेशा जताया है । पुलिस ने पीड़िता के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पिता-पुत्र की तालाश शुरू कर दी है ।