उत्तर प्रदेशलखनऊ
अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के लिए नमूने

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव के निर्देशन में होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अलग-अलग चार स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर नमूने संग्रहित किए गये।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ए.डी. पांडेय ने अवगत कराया कि संग्रहित किए गये नमूनों को जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है, जांच आख्या प्राप्त होने के उपरांत दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस.के. श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चन्द्र एवं माताशंकर बिंद उपस्थित रहे।