मराठा समाज और कुर्मि समाज ने छत्रपति शिवाजी की जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा
ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा-दिनांक-19/02/2023 दिन रविवार को मराठा समाज एवं कुर्मि समाज , इटावा के तत्वाधान मे छत्रपति शिवाजी महाराज की जयन्ती हर्षो उल्हास के साथ जय भवानी – जय शिवाजी , हर हर महादेव तथा छत्रपति शिवाजी महाराज के नारो के साथ गुंजायमान करते हुए होमगंज , से जलूस के माध्यम से पुरविया टोला के तल्लैया मैदान इटावा छत्रपति शिवाजी की मूर्ति दूध ,दही ,शहद आदि से विधवत् तरीके से नहला कर मल्यापर्ण करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज के ऊपर कई कहानियाँ सुनायी गयी
जयन्ती को सफल बनाने मे पूरा योगदान बनाने मे मुख्य रूप से प्रकाश मराठा , धर्मेश कुमार ( मोधू) , महामहिम राज्यपाल महोदय से सम्मानित हरीशंकर पटेल , सभासद – —– , प्रवीन मराठा , सचिन मराठा , शशिकान्त मराठा , रोहन, अविनाश , राजीव , सुधीर , मनोहर , सरजू , अजिन , नाना , सूरज , सुमिन , दादा, रणजीत , सोमनाथ , अदी





