उत्तर प्रदेशलखनऊ

बच्चे देश का नाम करे रोशन-देवेंद्र गुप्ता

विद्यार्थियों का प्रशस्ति समारोह किया गया आयोजित

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल में बुधवार को कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का प्रशस्ति समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, प्रधानाचार्या डॉ. मीनाक्षी नरुला, संस्थापक एवं प्रबंधक देवेंद्र गुप्ता,कार्यकारी सदस्य अनंगपाल तोमर सहित उप प्रधानाचार्य अमित चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।


प्रधानाचार्या डॉ. मीनाक्षी नरुला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘विदाई’ समारोह शब्द का प्रयोग न करते हुए उन्होंने “लिनिजियो” शब्द का प्रयोग किया और कहा कि जब हम किसी से अलग होते हैं तो हमारा हृदय भावनाओं से भर जाता हैं फिर भी हमें अपनी आवश्यकताओं के आधार पर अलग होना पड़ता है। सर्वप्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गयाI जिसमें विद्यार्थियों ने नृत्य करते हुए गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी। बच्चों ने जय हो, मैशप साॅन्ग इत्यादि गानों पर नृत्य प्रस्तुत करते हुए दर्शको का मनमोह लिया। कुछ विद्यार्थियों ने अपनी मधुर आवाज से सभी का मन विभोर कर दिया। कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को प्रशस्ति समारोह पत्र भी भेंट कियें गए I छात्र छात्राओं को मानसिक खेल भी खिलाए गयेI
बच्चों को उनकी बुद्धिमत्ता के आधार पर अद्वितीय नामों से सम्बोधित करते हुए शिक्षिका डॉली शर्मा ने उन्हें मंच पर बुलाकर उनके विचारों को जाना जिसमें वरूण दीक्षित मिस्टर शैमफोर्ड, मिस शैमफोर्ड अंशिका तिवारी, वाॅकिंग वीकिपीडिया अंकित बाबू, मिस पेंटिंग प्रो प्रिशिंता सक्सेना, मिस डायनेमिक खुशी गुप्ता इत्यादि प्रमुख थे। प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित प्रधानाचार्या जी ने बच्चों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया। प्रबंधक देवेंद्र गुप्ता ने विद्यार्थियों को उनके आगामी जीवन में आगे बढ़ते हुए विद्यालय के साथ-साथ देश एवं परिवार का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। विद्यालय अध्यक्ष डॉ. अनिल हाडा ने भी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button