दिबियापुर में आयोजित होगा भाजपा युवा मोर्चा का प्रशिक्षण वर्ग

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम औरैया जिला संवाददाता रामप्रकाश शर्मा।
औरैया: जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) का जिला प्रशिक्षण वर्ग 12 अक्टूबर से शिव ग्लैक्सी गेस्ट हाउस दिबियापुर में आयोजित होगा। इसके आयोजन की तैयारियों को लेकर रविवार को राघव पैलेस होटल दिबियापुर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रवासी के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जनार्दन सिंह (ऋषि) मौजूद रहे।
कामकाजी बैठक के दौरान सभी जिला पदाधिकारियों को प्रशिक्षण वर्ग से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी गई। जिला अध्यक्ष मोनू सेंगर ने बताया कि संगठन की परिपाटी को सीखने के लिए उपरोक्त प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश महामंत्री भाजपा एवं सांसद सुब्रत पाठक शिरकत करेंगे। प्रशिक्षण वर्ग के लिए सभी जिला पदाधिकारी, जनपद के सभी मंडल अध्यक्ष और मंडल महामंत्री मौजूद रहेंगे। बैठक में वर्ग प्रशिक्षण को लेकर जिम्मेदारियां भी सभी पदाधिकारियों को सौंपी गई।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि औरैया जनपद का जिला प्रशिक्षण वर्ग शिव ग्लैक्सी दिबियापुर में सुबह 9:30 बजे से शाम पांच बजे तक प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम चलेगा। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अंकुर तिवारी ने किया। इस दौरान जिला महामंत्री शीलू कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी अमित तिवारी (रवि), जिला उपाध्यक्ष पीयूष चतुर्वेदी, मनीष भारती, अनिरुद्ध प्रताप सिंह जिला मंत्री दीपक पुरवार, विनय शुक्ला, लकी पाल, आलोक दिवाकर, प्रशांत तिवारी, राजा भदौरिया, भानू ठाकुर, सम्राट श्रीवास्तव, मुकेश राजावत, विशाल सोनी, सुंदरम राजावत, पुष्पराज तिवारी, शिवम राजपूत, कन्हैया पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।