आदर्श नगर पालिका रसडा़ बना कुड़ा नगर पालिका

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमार
रसड़ा(बलिया)नगर पालिका परिषद रसड़ा के सफाई कर्मी एक सप्ताह से हड़ताल पर हैं जिसके वजह से नगर के 25 वार्ड में जगह जगह कूड़े का अंबार लग गया नालियां बजबजाती बास मार रही हैं संक्रामक रोग फैलने की आशंका है। आदर्श नगर पालिका आज कुडा़ नगरपालिका हो गया है। विदित हो कि नगर पालिका परिषद रसड़ा के सफाई कर्मी अपने वेतन केरियर की मांग को लेकर 1 सप्ताह से हड़ताल पर हैं प्रतिदिन पालिका कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं अभी तक उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया सफाई कर्मियों का कहना है जब तक हम लोगों का वेतन एरियर मिल नहीं जाता तब तक हम सब कार्य नहीं करेंगे और हड़ताल जारी रहेगा इधर उधर चाय की दुकानों पर हो रही मजेदार चर्चाओं में यह है कि जो जनप्रतिनिधि स्वच्छ भारत अभियान के तहत झाड़ू लेकर फोटो खिंचवा रहे थे ।वह आज कहां है आज नगर पालिका रसडा़ में सप्ताह भर से कूड़ा मार्ग पर ही जमा है न तो उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है।न झाड़ू लेकर फोटो खिंचवाने वाले साफ कर रहे हैं। वही नागरिकों का कहना है नगर पालिका प्रशासन रसड़ा को तत्काल उनकी मांगों को पूरा कर नगरपालिका को साफ सफाई करवाए ताकि नगरपालिका स्वच्छ नगर पालिका लग सके।