उत्तर प्रदेशलखनऊ

आखिर किस इरादे से हुई नवाब मंज़िल में घुसपैठ ?


ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क।
हरदोई।
गोपामऊ के नवाब की हवेली में असलहाधारियों ने हल्ला बोला
.
पुलिस ने मालिक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की छानबीन
.
जनपद हरदोई के थाना टडियावा क्षेत्र गोपामऊ में नवाब की हवेली में दिनदहाड़े असलहाधारी कार सवार फिल्मी स्टाइल में हल्ला बोलते हुए घुस गए। उनकी इस करतूत से वहां हड़कंप मच गया। चौकीदार के टोकने पर उसे धमकाया गया। पुलिस ने दी गई तहरीर पर धारा 34/352/452 के तहत मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।


बताया गया है कि टड़ियावां थाने के गोपामऊ कस्बे के मोहल्ला कन्नौजी पश्चिमी में वहां के नवाब की हवेली जिसे नवाब मंज़िल का नाम दिया गया है, वहां दो फरवरी को तीन गाड़ियों पर सवार करीब 20 लोग कट्टे और बंदूक ले कर धड़धड़ाते हुए घुस गए। उसके मालिक नवाब मोहम्मद साद लखनऊ में रहते हैं। जबकि यहां की सारी देखरेख सरताज और आसिफ के ज़िम्मे है। उस वक्त सरताज खेत पर गया हुआ था। जबकि उसकी पत्नी और बेटी वहां अकेली थी। आसिफ ने टोका तो घर में घुसे प्रिंस रोड मुरादाबाद निवासी दबीर अहमद और कोतवाली शहर के गिप्सन गंज निवासी हसीब अहमद उसे धमकाने लगे। आसिफ के बताने पर लखनऊ में रह रहे नवाब मोहम्मद साद ने पुलिस को दी तहरीर में उन गाड़ियों का ज़िक्र किया है,जिन पर सवार असलहाधारी वहां पहुंचे थे। इस बारे में एसएचओ टड़ियावां नित्यानंद सिंह ने बताया है कि धारा 34/352/452 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button