उत्तर प्रदेशलखनऊ

उन्नाव की राधा गुप्ता को चांसलर गोल्डसमेत छह पदक मिलेंगे

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर पाटनरघुराजारामगोपाल महाविद्यालय सुमेरपुर की छात्रा राधा गुप्ता पिता दुर्गा प्रसाद गुप्ता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने (सीएसजेएमयू) के 37वें दीक्षांत र समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने म वाली उन्नाव की राधा गुप्ता को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, कुलाधिपति रजत पदक, कुलाधिपति कांस्य पदक और कुलपति स्वर्ण समेत छह पदकों से सम्मानित किया जाएगा। राधा ने उन्नाव के सुमेरपुर स्थित रघुराजा राम गोपाल महाविद्यालय से बीएड में 97.54 फीसदी अंक हासिल किए हैं। सबसे ज्यादा 22 पदक हरदोई के मेधावियों के नाम रहे।16 फरवरी को होने वाले दीक्षांत की तैयारियां चल रही हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक यह पहला मौका है जब बीएडराधा गुप्ता । छात्रा को सर्वोच्च पदक मिलेगा। मेडल सूची में उन्नाव, हरदोई व इटावा के मेधावी हावी हैं। एमएड की छात्रा अनीता को कुलाधिपति रजत पदक मिलेगा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया, एक कुलाधिपति स्वर्ण, दो कुलाधिपति रजत, 28 छात्रों को17कुलाधिपति कांस्य, 10 कुलपति स्वर्ण और 49 छात्रों को 46 प्रायोजित स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा राधा गुप्ता पिता दुर्गा प्रसाद गुप्ता को रघुराजा रामगोपाल के प्रबंधक जय हिंद सिंह ने छात्रा को हार्दिक शुभकामनाएं दी है

Global Times 7

Related Articles

Back to top button